गाने की क्लास – अन्ताक्षरी (Antakshri)
ॐ सर आज छुट्टी पर हैं इसलिए आज चाय कीदूकान पर होने वाली maths ya angrezii की क्लास भी नही होगी लेकिन जैसा स्कूल में होता है – शिक्षक के ना आने पर कोई substitute teacher या फिर क्लास के किसी student को ही क्लास का टाइम पूरा करना होता है सो हम वही करने जा रहे हैं !!! (वैसे भी ॐ सर बोल के गए हैं की किसी भी हालत में क्लास चलनी चाहिए !!! )
लेकिन एक समस्या है – हम तो पक्के back-bencher हैं , ना maths का जीरो पता है और ना अंग्रेज़ी का A- सो क्या क्लास लेंगे !!
इसलिए आप लोग के पास दो options यानी विकल्प हैं – या तो maths book की page 50 से 85 तक के सारे sums लगाओ या बैठ के अन्ताक्षरी खेलो … जो लोग अन्ताक्षरी खेलने वाले हैं , उनके लिए बस तीन rules हैं-
1. आपको पिछले गाने के आखरी शब्द से अपना गाना शुरू करना है
2. हिन्दी फ़िल्म के गाने बताने हैं
3. कोशिस करिए की हैप्पी हैप्पी गाने गायें 🙂
चलिए शुरू करते हैं “म ” से –
” मेरे भोले balam मेरे प्यारे balam
मेरा जीवन तेरे बिना है वो दिया की जिसमे तेल ना हो , की जिसमे तेल ना हो
मेरा जीवन तेरे बिना वो इक बाग़ है बहार जिससे हटकर गुज़रे , दूर दूर से गुज़रे
मुझे अपना बना ले , ओ भोले अपना बना ले, हाय रे भोले अपना बना ले …
तेरे क़दमों में मेरा प्यार मेरा संसार , मेरी किस्मत की मुझे अपना बना ले …. “
(मेरी प्यारी बिन्दु – फ़िल्म पड़ोसन )
अगला गाना ” ले ” से शुरू करना है …
और हाँ, यहाँ कोई टीम या मुकाबला नही हो रहा है ,
बस गानों की chain बढ़ाते रहिये , मुस्कुराते रहिये !!!
और सब लोग सुनो – कृपा करके अपनी अपनी attendance भी लगा जाना, records के वास्ते !! जय राम जी की !!! कल फिर मुलाकात होगी !!!
129 comments on “गाने की क्लास – अन्ताक्षरी (Antakshri)”