हम दीवानों की क्या हस्ती (Hum Deewano ki kya hasti)
Meghana had given this poem to me on a piece of paper back in college… I found it a few weeks ago again, while cleaning up… and now thought of putting it at Chai ki Dukaan too! Poems and Chai could be a deadly combination actually! As far as I remember a lot of our creative work back in college took place while we were having tea at a Chai ki Dukaan “up the hill across the road down the street” from college… beautiful days!
हम दीवानों की क्या हस्ती,
हम आज यहाँ कल वहां चले
मस्ती का आलम साथ चला,
हम धूल उडाते जहाँ चले
आए बनकर उल्लास अभी
आँसू बनकर बह चले अभी,
सब कहते ही रह गए,
अरे तुम कैसे आए, कहाँ चले?
किस ओर चले? यह मत पूछो,
चलना है, बस इसलिए चले,
जग से उसका कुछ लिए चले,
जग को अपना कुछ दिए चले।
दो बात कही, दो बात सुनी,
कुछ हँसे और फिर कुछ रोये,
छक कर सुख दुःख घूंटों को
हम एक भाव से पिए चले।
हम भिखमंगों की दुनिया में
स्वछंद लुटा कर प्यार चले,
हम एक निशानी सी उर पर,
ले असफलता का भार चले
हम मान रहित, अपमान रहित
जी भरकर खुलकर खेल चुके,
हम हँसते हँसते आज यहाँ
प्राणों की बाजी हार चले!
हम भला बुरा सब भूल चुके,
नतमस्तक हो मुख मोड़ चले,
अभिशाप उठाकर होठों पर
वरदान दृगों से छोड़ चले
अब अपना और पराया क्या?
आबाद रहे रुकने वाले!
हम स्वयं बंधे थे,
और स्वयं हम अपने बंधन तोड़ चले!
– भगवतीचरण वर्मा
# Hum Deewano ki Kya Hasti
awesome totally inspiring
beautiful work 🙂
amazing beautiful
lovely poem
Thanks for posting
intresting poem
very nice poem
beautiful poetry
Its Awesome… love the poem.. 🙂
Its an amazing piece of work!